ETV News 24
Other

हत्या के मामले में दो लोग दोषी करार

रोहतास/बिहार
नासरीगंज में एक हत्या के मामले में बरडीहा गांव के सुनील कुमार सिंह और विकास कुमार सिंह को त्वरित न्यायालय एक जगदीश प्रसाद मिश्रा की अदालत ने दोषी करार दिया है ।हाईकोर्ट की स्पीडी ट्रायल में सजा सुनाई गई है। मामला 7 साल पुराना है। सन 2012 में नंद किशोर पासवान ने नासरीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।दोषी दोनों व्यक्ति बर्डिहा गावँ के रहने वाले हैं ।जिसमें कहा गया था कि मोटरसाइकिल से जा रहे हैं भैया राम यादव की जो कि महादेवा के निवासी हैं गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उनके साथ नंद किशोर पासवान भी घर लौट रहे थे।

Related posts

सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वैश्विक महामारी के ऊपर जागरूकता फैला रहीं मसौढ़ी विधायक, रेखा देवी

admin

देश के लिए ख़तरनाक है आम बजट:- हम

admin

टिकारी के छात्र रजनीकांत ने प्रथम प्रयास में जेइइ मेन की परीक्षा में सफलता की हासिल

admin

Leave a Comment