ETV News 24
Other

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सेवा प्लस टू विद्यालय एवं बानाडीह विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे, दिए निर्देश

जमुई से अजित कुमार की रिपोर्ट

जमुई /बिहार:-प्रखण्ड के रतनपुर पंचायत के बानाडीह विद्यालय व सेवा स्थित +2 उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण करने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु पंहुचे।दोनों विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान डीईओ ने बच्चों की उपस्थित पंजी,माध्यन भोजन, विद्यायल में साफ सफाई को लेकर निर्देशित किया।
इधर, निरीक्षण के क्रम में सेवा गांव के ग्रामीणों ने डीइओ से शिक्षक व विद्यालयकर्मी समय से विद्यायल नही आने की शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत सुनते ही डीईओ भड़क गए। वहीं विद्यायल के प्रभारी भगीरथ क़ुमार को कडी फटकार लगाते हुए उन्होंने नियमित रूप से ससमय विद्यालय संचालन का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अनियमितता बरते जाने पर कार्रवाई के पात्र बनेंगे। वही निरीक्षण के क्रम में डीईओ ने लाइब्रोरी रूम की स्थिति एवं बच्चों की कम उपस्थिति पर असंतोष जाहिर की। विद्यायल में बच्चों की सत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर विद्यालय प्रभारी को निर्देश दिया।
इस मौके पर बीआरपी बशिष्ट नारायण यादव, विकास कुमार, सीआरसी संजीव कुमार के अलावे विद्यालय के अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Related posts

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला जनपद के 45 स्थानों पर 16 फरवरी ( रविवार ) को होगा आयोजित।

admin

लॉकडाउन के बाद खामोश है चौक-चौराहे

admin

बारा की टीम चखमठ टीम को 20 रनों से पराजित किया

admin

Leave a Comment