ETV News 24
Other

गायब हुए अधेड़ की कुएं में मिली लाश

रोहतास/बिहार
कोचस के गारा गांव में पश्चिम तरफ कुएं से 13 दिन पूर्व गायब हुए मगनू राम की कुएं में लाश मिली। उनकी उम्र 65 वर्ष थी। पुत्र घूरहू राम ने पिता के गायब होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई थी ।हालांकि उनके खून से रंगे हुए कपड़े मिले थे ।उनकी हत्या की आशंका थी। लेकिन आज यह स्पष्ट हो गया कि वे मृत हो चुके हैं। हालांकि पुलिस सारी बिंदुओं की जांच कर रही है। दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा। पुत्र घूरहू राम ने पहले ही प्राथमिक के समय ही हत्या की आशंका जताई थी। क्षेत्र में इस समय सनसनी फैल गई है। इस घटना की खबर मिलते ही महिला पुरुषों सहित बच्चे भी कुएं के पास पहुंच गए । बताया गया है कि मगनू राम अपनी पुत्रवधू के साथ रहते थे। और उनका पुत्र को घूरहू राम महाराष्ट्र में पुणे शहर में काम करता था। पुत्र वधू पर किसी की बुरी नजर थी। जिसका विरोध अकसर ससुर मगनू राम किया करते थे।जांच के बाद स्पष्ट होगा।

Related posts

आरटीआई चेयरमैन जमा खान बने कांग्रेस के स्टार कार्यकर्ता

admin

नियोजित शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना- प्रदर्शन

admin

शिविर लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड का हुआ वितरण

admin

Leave a Comment