ETV News 24
Other

स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जमशेदपुर/बिहार:-विधानसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की वृहत्तर सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड, पंचायत, गांव-टोलों से लेकर स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल आदि में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज स्वीप कार्यक्रम के तहत टीसीसी, सोनारी में दिव्यांग तथा आम मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान मतदाताओं को अपने मत का इस्तेमाल करने और चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी प्रेरित किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता संबंधी पंपलेट का वितरण कर लोगों को मतदान की उपयोगिता का संदेश दिया गया।

ईवीएम/वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदान प्रक्रिया से कराया अवगत

ईवीएम/वीवीपैट का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित दिव्यांग एवं आम मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि जिस भी प्रत्याशी को वे अपना मत देंगे उसका चुनाव चिन्ह अगले 7 सेकंड तक वीवीपैट मशीन में दिखेगा। मतदाताओं को बताया गया कि ईवीएम/वीवीपैट के उपयोग से चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता भी बनी रहती है, आप जिसे वोट दे रहे हैं आपका वोट उसे जा रहा है या नहीं इसकी जानकारी अगले 7 सेकंड में ही मतदाता को मिल जाती है।

Related posts

रोहतास जिले के तीन महाविद्यालय पीजी कॉलेज घोषित

ETV NEWS 24

समस्तीपुर मे बेलगाम अपराधियों ने पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख की लूट,दो लोगों को मारी गोली

ETV NEWS 24

ठंड से तीन की मौत

admin

Leave a Comment