ETV News 24
Other

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा बलों का मॉक ड्रिल, उपायुक्त, एसएसपी ने किया निरीक्षण

जमशेदपुर/झारखंड:-माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 3 दिसंबर को जमशेदपुर दौरे के मद्देनजर आज सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। मौके पर उपस्थित उपायुक्त एवं एसएसपी द्वारा तय मानक के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त एवं एसएसपी ने पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था के संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गोपाल मैदान में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक बैरिकेडिंग की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन तैनात रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान ड्रोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा 5 पार्किंग स्थल को चिन्हित किया गया है जिनमे आर्मरी ग्राउंड, लोयला स्कूल ग्राउंड, जी टाउन ग्राउंड, राजेंद्र विद्यालय ग्राउंड और कॉन्वेंट स्कूल के सामने बड़ी गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

Related posts

जिंदगी की जंग जीत अपनी धरती पर पहुंचे प्रवासी मज़दूर

admin

जगदेव प्रसाद की जयंती पर राजनीतिक भागीदारी की मांग

admin

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान

admin

Leave a Comment