ETV News 24
Other

लखीसराय में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत

लखीसराय से संतोष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
लखीसराय/बिहार
लखीसराय में भीषण सड़क हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन बाराती बुरी तरह से जख्मी हो गए। सभी का इलाज सदर अस्पताल एवं नीजी क्लीनिक में चल रहा है। घटना सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप लाइन होटल की है। इधर घटना के बाद एसडीओ, डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के साबिकपुर पंचायत के बालूपर से बलराम कुमार की बारात पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लोसघानी गांव के लिए रवाना हुई। इसी बीच लखीसराय-सूर्यगढ़ा के बीच एनएच-80 पर रामपुर लाइन होटल के पास ट्रक और बरात लेकर जा रही जीप में सीधी टक्कर में तीन बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई। जीप पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इस टक्कर में जीप के परखचे उड़ गए। मृतकों में महेंद्र ताती, एक बच्चा बीरू ताती समेत जीप का चालक राजो तांती शामिल है। वहीं घायलों में मथुरा ताती और मुरारी कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।ट्रक जीप मे सीधी टक्कर मारने के बाद दूसरे वाहन से टकरा गया,हालांकि मौके से ट्रक चालक फरार हो गया।वहीं सदर अस्पताल पहुंचे एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने इस हादसे को काफी दुखद बताया। एसडीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा की और से चार-चार लाख रूपये मुआवजा राशि दी जाएगी।सभी शवो का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल मे करवाया जा रहा है।

Related posts

मुज़फ़्फ़रपुर में दूरदर्शन के पत्रकार को पुलिस ने पीटा, आई कार्ड दिखने पर भी पुलिस पिटता रहा पत्रकार हुए आक्रोशित हरकत में आई पुलिस पीटने वाला जवान निलंबित

admin

रामनवमी पर नहीं निकाला जाएगा भव्य जुलूस

admin

मधुबनी-आरसीपी_सिंह के जन्मदिन पर सिद्दपीठ उच्चैठ में हुई पूजा अर्चना!

admin

Leave a Comment