
करगहर/सासाराम/बिहार:- –-प्रखंड मुख्यालय परिसर में पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य पद के नामांकन के लिए शुक्रवार को काफी भीड़ उमड़ी। समर्थकों से पूरा बाजार फटा हुआ था वही नामांकन के बाद सीधे प्रत्याशियों ने शिव मंदिर पर जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। नामांकन के दुसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 44 उम्मीदवार तथा सदस्य पद के लिए 174 उम्मीदवार ने नामंकन कराया । उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों की भीड़ के साथ नामांकन दाखिल किया समर्थकों ने जीत के नारे भी लगाते दिखे। प्रखंड परिसर में दिन भर गहमागहमी की स्थिति बनी रही। उम्मीदवारों का नामांकन लेने के लिए अलग अलग पांच कांउटर बनाए गए हैं। वही पैक्स चुनाव में कई महिला उम्मीदवारों ने भी गर्मजोशी के साथ नामांकन कराने पहुंची।वहीं बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मो०असलम स्वंय नामांकन स्थल पर जायजा लेते देखे गए। मुख्य रूप से नामांकन कराने पहुंचे करगहर के पूर्व प्रखंड प्रमुख विजेंद्र सिंह यादव बड़हरी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह उर्फ सिपाहीजी, बकसडा़ पंचायत से महिला उम्मीदवार सोनाली सिंह तथा युवा उम्मीदवार चंदन कुमार, अरबा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष अमर प्रसाद कुशवाहा, सेमरी पंचायत डॉक्टर गोपाल सिंह यादव सहित कई नए एवं पुराने चेहरों ने नामांकन कराया।