ETV News 24
Other

प्रधान जुनेद ने अपने निजी खर्च से अब तक 500 पैकिट राहत सामग्री गरीब परिवार तक पहुँचाया

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – ब्लदीराय कोरोना (कोविड19) नामक वायरस के फैलने बाद पूरे देश मे हुए 3 मई लॉक डाउन के अंतर्गत दिहाड़ी मजदूरों पर खाने पीने का संकट बन गया है,केंद्र सरकार राज्य सरकार जिला प्रशासन लगातार हर सम्भव कोशिश कर रहा कि कोई परिवार भूखा न सोए, सभी घरों के चूल्हे जले,तो एैसे मे बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बघौना ग्राम सभा (प्रधान)मोहम्मद जुनैद अहमद ने राशन के अब तक लगभग 500 पैकिट राहत सामग्री बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र के निनांवा,बघौना, फूलपुर गोठवा और आस पास के गरीब परिवार तक पहुंचाया है।गांव के कुछ लोग का कहना है कि शासन की तरफ से प्रधान को पैसा मिला है तभी प्रधान जुनेद राशन एवं राहत सामग्री गरीबो को दे रहे हैं जब इसके बारे में प्रधान जुनेद से पूछा गया तो जुनेद अहमद ने कहा कि मैं अपने निजी पैसे से गरीब एवं असहाय की मदद कर रहा हूँ गांव के कुछ लोग गलत आरोप लगा रहे हैं कि हमे सरकार पैसा दे रही है तभी हम गरीब की मदद कर रहे हैं ऐसे महामारी के संकट में लोगो को इस तरह की राजनीति नही करनी चाहिए प्रधान जुनेद ने कहा इस समय जो भी गरीब,लाचार,असहाय, एवं मजदूर का परिवार संकट में हो तो ऐसे परिवार की मदद कर दे तो समझ लीजिये की वो व्यक्ति इंसानियत एवं मानवता का संदेश दिया। इसी उद्देश्य से मैं गरीब की मदद कर रहा हूँ वही हर एक क्षेत्र मे हमारी एक टीम तैयार की गई और अगर आपको लगे की कोई परिवार भूखा सो रहा है तो आपका फर्ज बनता है कि इसकी जानकारी आप हमतक पहुंचाऐं।आज कोरोना वायरस (कोबिड19) महामारी से पूरा देश जंग लड़ रहा है । ऐसे मे ये मजबूर भले ही हो सकते है लेकिन लाचार नही इसी बात को ध्यान मे रखते हुऐ ग्राम प्रधान ने आलू, दाल, प्याज, सरसों का तेल कददू, टमाटर, मिर्च, आटा, नमक,की पैकिट तैयार जरूरत मंदो तक उपलब्ध कराया जा रहा है जो इस लाक डाउन मे अपना जीवन यापन नही कर पा रहे है।वहीं अहमद ने कहा जरूरतमंदों की सिर्फ मदद ही नही करना हैं।बल्कि मेरा मकसद उन्हे कोरोना वायरस की भयावह से जागरूक भी करना हैं ।

Related posts

बिहार में सबसे ज्यादा सरकार को टैक्स 76%किसान देते है-रामाशंकर सरकार

admin

अपनी प्रतिभा और हुनर के बल पर इंटरटेनमेंट सेक्टर में बिहार का नाम रोशन कर रहे राजीव मिश्रा

admin

प्रेम गैस एजेंसी मालिक की बेटी ने मारी खुद को गोली सदर अस्पताल में हुई मौत

admin

Leave a Comment