ETV News 24
Other

बिहार में सबसे ज्यादा सरकार को टैक्स 76%किसान देते है-रामाशंकर सरकार

किसान महासंघ का प्रखंड ईकाई का बैठक सम्पन्न –

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर–प्रखंड के स्थानीय किसान महासंघ कार्यालय में शनिवार को प्रखंड किसान स्तरीय बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता जगदीश सिंह ने की।जिसमें संघ के विस्तार पर किसानों के समस्याओं के प्रति सरकारी रवैए पर बात हुई,साथ धान की सरकारी खरीद नही होने पर बात की गई ,साथ किसान की कर्ज माफी,क्षतिपूर्ति,स्वामीनाथन आयोग एवं अन्य विषयो पर विचार विमर्श किया गया। साथ किसान महासंघ के द्वारा कहा गया कि अगर सरकार तत्काल समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आन्दोलन होगा। इस बैठक को संबोधित करते हुए किसान महासंघ के संस्थापक रमाशंकर सरकार ने कहा कि बिहार सरकार किसान बिरोधी है।सरकार किसानो को ठगने का काम कर रही है।अभी तक बर्षा से हुए क्षति का क्षतिपूर्ति नही मिला। समर्थन मूल्य पर किसान का धान की खरीद नही हो हो रहा है। बिहार में सबसे ज्यादा टैक्स 76%किसान देते है लेकिन बजट मात्र 6%किसान एवं कृषि विकास पर सरकार खर्च करती है। यह है न्याय के साथ विकास । समर्थन मूल्य पर किसान का धान की खरीद अभी तक नहीं किया जा रहा है ।क्या किसान न्याय के साथ विकास में नहीं आता है। अगर आता है तो छत्तीसगढ़ सरकार समर्थन मूल्य पर सभी किसान का धान पच्चीस रुपये प्रति क्विंटल खरीद रही है। साथ ही इस बर्ष किसानो कर्ज माफ कर दिया गया । यह है न्याय के साथ विकास , बिहार सरकार को इससे सीख लेना चाहिए ।अब किसानो को संगठित होकर आन्दोलन करने की आवश्यकता है । बैठक में रामाशीष सिंह,सरयू सिंह,कामेश्वर सिंह ,विश्वनाथ सिंह ,श्यामबिहारी सिंह,दरोगा सिंह,शिवमूनी सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।

Related posts

चेनारी में आलू 30 तो चीनी बिक रहा 50 रूपए किलो

admin

कुपोषण मिटाने वाली अभियान में जीविका के तहत खाद्य सामग्री किया गया वितरित

admin

कोरोना वायरस से हुई मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

admin

Leave a Comment