ETV News 24
Other

कुपोषण मिटाने वाली अभियान में जीविका के तहत खाद्य सामग्री किया गया वितरित

करगहर/बिहार

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर —प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के स्थानीय गांव में जीविका के तहत कुपोषण मिटाने वाली अभियान के तहत शिवम जीविका महिला ग्राम संगठन के जीविका दीदियों के बीच कुपोषण को मिटाने वाले खाद्य पदार्थ को वितरण किया गया! खाद्य सामग्री में गुड दाल और पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया गया! प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव आलम ने बताया की जीविका दीदियों के बीच कुपोषण का सामग्री गुड दाल एवं अन्य पौष्टिक सामग्री जीविका दीदियों के बीच वितरण किया गया! इस सामग्री से होने वाली कुपोषण से मुक्ति मिलेगी!गर्भवती महिला एवं धात्री महिला मे होने वाले कुपोषण को देखते हुए सही खान-पान को ध्यान मे रखते हुए ग्राम संगठन के खरीददारी समिति के बैठक मे सम्पूर्ण कुपोषण से मुक्त होने वाले खाद्य सामग्री का खरीददारी किया गया! जिसका वितरण ग्राम संगठन के जीविका दीदी के बीच किया गया! मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका के रागीब आलम, क्षेत्रीय समन्वयक अरुण कुमार तिवारी, सामुदायिक समन्वयक रूबी कुमारी, बुक कीपर अरुण कुमार सिंह, सुमन कुमारी सहित सभी जीविका दीदी मौजूद रही!

Related posts

प्रखंड में पंचायत समिति हुई बैठक

admin

कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को दिया गया तीन हजार की सहयोग राशि

ETV NEWS 24

सडक दुर्घटना मे बेटे की मौत, माँ हो गयी मूर्छित

admin

Leave a Comment