ETV News 24
Other

नगर पंचायत टिकारी के खैरातो की गयी बन्दोबस्ती

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में शसक्त स्थायी समिति के अध्यक्ष पिंकी कुमारी, उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नलिन कुमार, एव जिला पदाधिकारी गया द्वारा नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रहलाद लाल, कनीय अभियंता अंजनी कुमार शर्मा की मौजूदगी में बन्दोवस्ती की गयीं, इस सम्बन्ध में नगर पंचायत कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक टिकारी वस स्टैण्ड एव पोस्टऑफिस के समीप स्थित तालाब की बन्दोवस्ती हुयी, बस स्टैण्ड टिकारी के लिये उच्च डाक बक्ता के रूप 35 लाख 10 हजार रुपये की बोली दिनेश कुमार उर्फ बन्टी यादव को बस स्टैण्ड की बन्दोवस्ती किया गया,जबकि पोस्टऑफिस तालाब की बन्दोबस्ती 29 हजार रुपये में रूपेश कुमार को किया गया, बताया जाता है कि मजिस्ट्रेट के रूप में कोंच के सी ओ तारा प्रकाश एव प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी नर्मदेश्वर कुमार मौजुद थे।

Related posts

कोविड 19 को देखते हुए सपा युवा नेता ज़ावेद खान ने एक हजार जरूरतमंदों को वितरण किया खाद्य सामग्री।

admin

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत में आदर्श कोचिंग सेंटर, पुसा में दसवीं के छात्रों के लिए मोटीवेशनल कार्यक्रम व विदाई समारोह का आयोजन किया गया

admin

सियालदह-अजमेर 24 दिनों तक धनबाद होकर नहीं चलेगी

ETV NEWS 24

Leave a Comment