ETV News 24
Other

बालू माफिया कर रहा था अवैध खनन , एफआईआर एवं 15 ट्रक जब्त

पटना बालू खनन पर रोक के बावजूद जनपारा एवं लहलादपुर में लगातार चोरी से हो रहा था अवैध खनन

पटना खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बालू माफियाओं पर किया लाखों जुर्माना।

एक सप्ताह पहले भी खनन विभाग ने दो ट्रैक्टर किया था जब्त

पटना । कोरोना को लेकर लॉकडाउन पुरे पटना जिले में भी लॉकडाउन में बालू खनन पर रोक लगा था लेकिन बालू माफिया अवैध खनन करने में जुटे थे। जिला खनिज पदाधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा ने शुक्रवार को रानीतलाब थाने के जनपारा गांव स्थित सोन नदी में हो रहे अवैध खनन के शिकायत पर छापेमारी कर 15 ट्रक जब्त किया हैं । संबंधित कई बालू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया हैं । जिला खनन की टीम द्वारा कार्रवाई के बाद भगदड़ मच गयी और कई अवैध बालू लदे ट्रक छोड़कर भाग गये । बालू के अवैध कारोबार में जुटे ट्रकों पर लाखों का जुर्माना किया गया हैं ।अवैध बालू खनन के जुटे जब्त 15 ट्रकों को रानीतलाब थाना के हवाले कर दिया गया हैं । मालूम हो की एक सप्ताह पहले भी अवैध खनन में जुटे 2 ट्रैक्टर को जनपारा गांव के समीप पकड़ा गया था। सुत्रों की मानें तो कोरोना को लेकर पुरे देश में लागू 40 दिन से ऊपर के लॉकडाउन में लहलादपुर एवं जनपारा में लगातार चोरी छिपे अवैध खनन बालू माफियाओं द्वारा किया जाता रहा हैं ।

Related posts

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत रोसड़ा में ड्यूटी के दौरान बीमार पड़े कोरोना वारियर्स चौकीदार देवू पासवान की मौत इलाज के दौरान हो गई

admin

लॉक डाउन में नाई की हत्या में शामिल अपराधियों की शीघ्र हो गिरफ़्तारी – नाई संघ

admin

कांग्रेस पार्टी की प्रखंड कमिटी द्वारा शुक्रवार को अस्पताल परिसर में एक दिवसीय धरना

admin

Leave a Comment