ETV News 24
Other

शहर के नार्मल चौराहे के आस-पास के जरूरतमंद परिवार को समाजसेवी पप्पू रिजवान ने दिया राशन किट 15 रोजादारो को इफ्तार व सेहरी रसद सामाग्रीयाँ बाँटा

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए देश मे लगाए गए लांकडाउन के तीसरे चरण में भी समाजसेवी पप्पू रिजवान लगातार जरूरतमंदों की मदद में परिवार व सहयोगियों के साथ खडे़ है जब से कोविड19: का प्रकोप प्रारंभ हुआ हैं । तभी से पप्पू रिजवान और उनका परिवार गरीब व असहाय लोगों के सहयोग में काम कर रहा हैं ।अबतक हजारों जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुचाने वाले समाजसेवी पप्पू रिजवान उन दिनों भी काफी सक्रिय रहें जब प्रशासन ने उनकी फिक्र करते हुए उनकी जांच करवाने के पश्चात उन्हे 14 दिनों के लिए होम क्वांरेंटाइन किया था ।बावजूद इसके उनके द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों तक खाद्य सामाग्रियां भेजवाने का काम जारी रहा ।अब जबकि उनके क्वांरेंटाइन की अवधि समाप्त हो गई तो एकबार पुनः पप्पू रिजवान ने गरीबों की मदद करने की कमान अपने हांथों लेकर शहर व गांव में लोगों से जरूरतमंदों की सूची मंगवाकर उन्हे खाद्य सामाग्रियां स्वयं पहुचाने मे लग गए ।इसी के साथ पवित्र रमजान माह मे रोजदारों के लिए इफ्तार और सेहरी की सामाग्रियां लोगों के घरों तक लेकर पहुचने लगें दूसरी तरफ पप्पू रिजवान की पत्नी दूबेपुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख नर्गिस नायाब सुबह से शाम तक गभडिया स्थित अपने घर से ही जरूरतमंदों को राशन किट व इफ्तार की सामाग्री बांटने का काम कर रही हैं ।समाजसेवी पप्पू रिजवान के बच्चे शालीमार मैरिज लांन से गरीब असहायों को गल्ला किट देने का काम कर रहें हैं । बीते मंगलवार को शहर के नार्मल चौराहा स्थित 10 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामाग्री व पंद्रह परिवार को इफ्तार और सेहरी का सामान विजय कुमार,अमन,मंगल व सुफियान के द्वारा पहुचाया गया समाजसेवी पप्पू रिजवान ने कहाकि मैने अपने बच्चों व सहयोगियों से कह रखा हैं की किसी भी जरूरतमंद को कुछ देते वख्त उसका फोटो खिचवा कर उसके मौजूदा हालात को रूसवा न करें उन्होने कहा मै किसी की मदद नही कर रहा हूँ मेरा ईश्वर मुझसे लोगों के लिए काम ले रहा हैं । इसमे मेरा कोई रोल नही हैं । जो कुछ भी हो रहा हैं मेरे रब की मर्जी से हो रहा है। समाजसेवी पप्पू रिजवान ने कहाकि बस मै यही दुवाएं करता हूँ कि जितनी जल्दी हो सके हमारे मुल्क से इस बीमारी का खात्मा हो जाय ।समाजसेवी पप्पू रिजवान ने तारीफ करते हुए कहाकि जिलाधिकारी महोदया व पुलिस अधीक्षक महोदय की रणनीति और दूर दर्शिता के चलते हमारा जिला सुरक्षित के साथ ही सुकून महसूस कर रहा हैं उन्होने पुलिस कर्मी,स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई दूतों को सलाम करते हुए उनके द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग की लडाई में दिए जा रहें योगदान को अद्वितीय बताया ।

Related posts

ब्रेबो इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के फ्रेंच एडिशन के लिए मिथिला के लाल राजेश यादव का नाम चयनित

ETV NEWS 24

मंत्रणा कक्ष में जिला परामर्श दात्री समिति की हुई बैठक

admin

सच्चिदानन्द महाविद्यालय में दही चुड़ा भोज का हुआ आयोजन

admin

Leave a Comment