अजीत कुमार,ब्यूरो चीफ
जमुई / बिहार :- शुक्रवार को बरहट थाना क्षेत्र के मलयपुर मुंगेर मुख्य मार्ग नासरीचक गांव के निकट पुल के पास एक स्कार्पियो पलट गई। इस दुर्घटना में स्कार्पियो पर सवार 5 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर से चालक फरार हो गया । इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए जमुई भेजा गया। जहां एक निजी क्लीनिक में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बस एक व्यक्ति का पैर टूट जाने के कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है है। ग्रामीणों के अनुसार अहले सुबह 5 बजे मलयपुर की ओर से आ रही तेज गति ट्रक के सामने आ जाने से उक्त स्कार्पियो चालक ने गाड़ी पर से संतुलन खो दिया और गाडी 10 फीट गहरे रोड किनारे गड्डे में पलट गई। सभी घायल पतौना के बताए जा रहे हैं जो मुंगेर से बारात से लौट रहे थे। स्कॉर्पियो गाड़ी पतोना गांव के ही विकास तांती की थी जो मात्र 1 सप्ताह पूर्व ही खरीदी गई थी। इस संबंध में पूछे जाने पर बरहट थाना प्रभारी ने इस घटना से अनभिग्यता जाहिर की है।