ETV News 24
Other

कुआं में मिली लाश से लोगों में हडकंप

जमुई /बिहार

अजीत कुमार,ब्यूरो चीफ

सोनो थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत के भिठरा गांव में आज दो बच्चे और एक महिला की कुएँ में लाश मिलने से क्षेत्र में मातम का माहौल है । सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम से लापता पिंकी देवी, पति पंकज यादव और उसके दोनों बच्चे पारिवारिक कलह के कारण अपनी इहलीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि भिठरा निवासी पंकज यादव की शादी मोथाबाडी कटोरिया जिला बाँका में 5 वर्ष पूर्व सुहित यादव के पुत्री से हुआ था। पति पंकज यादव के अनुसार पिंकी देवी अपनी एक लड़की जिसकी उम्र 3 वर्ष है तथा दूसरा लड़का जिसकी उम्र डेढ़ वर्ष था, अपने पति पंकज यादव से विवाद के बाद घर से बिना किसी को कुछ बताए निकल गई। जबकि लड़की के चाचा का कहना है कि बुधवार की शाम पंकज यादव ने उसके मोबाइल पर फोन कर बताया कि पिंकी देवी अपने दोनों बच्चे को लेकर यहां से निकल गई है

शायद आपके पास गई होगी परंतु वह अपने मायके नहीं पहुंची जब लड़की के मां बाप ने अपने दामाद से यह जानना चाहा कि लड़की कहां है तो वह टालमटोल करने लगा । लड़की के चाचा ने बताया कि हमने अपने दामाद को बताया था कि पुलिस में जाकर बता दें या पेपर में छपवा दे परंतु दामाद पंकज यादव टालमटोल करते हुए बोलने लगा कि हम घर में नहीं हैं जाकर करवा देंगे। परंतु उसने किसी को इसकी सूचना नहीं दी लड़की के चाचा का यह भी कहना है कि दामाद पंकज यादव का किसी और लड़की के साथ गलत संबंध था जो उसकी मौत का कारण बनी ।लड़की के चाचा फुलेश्वर यादव ने लिखित आवेदन देकर सोनो थानाध्य्क्ष से अपने बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार और उसकी टीम ने घटनास्थल पर पहुँच कर कुआं से तीन शव वरामद किया तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ।मौके पर उनके साथ ए एस आई उपेन्द्र सिंह तथा मौo तैयव मौजूद थे।

Related posts

मधुबनी-मोटरसाईकिल चोरी कर करते थे शराब की सप्लाई,पुलिस ने आठ अपराधी को दबोचा,दो मोटरसाईकिल भी बरामद

admin

सुल्तानपुर डी एम का सख्त आदेश बैंकर्स सकारात्मक रवैया अपनायें

ETV NEWS 24

हजारीबाग: एक महीने से सउदी अरब से नहीं आया छत्रधारी महतो का शव

ETV NEWS 24

Leave a Comment