ETV News 24
Other

पडोसी से हुआ प्यार, दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार


सासाराम/बिहार
घटना डेरी नगर थाना की है जहां किराया के मकान मे रह रही एक महिला जो 2 बच्चों की मां थी ।अपने प्रेमी संग ₹50 हजार और आभूषण लेकर घर से फरार हो गई ।घर से सुबह घुमने के बहाने निकली थी कि घूमने जा रहे हैं लेकिन उसके बाद घर लौटकर नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद भी पति को पत्नी नहीं मिली तो इसकी डेहरी नगर थाने में इसकी शिकायत की है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि तेंदुआ खुर्द के रहने वाले रमेश कुमार अपनी पत्नी और मां के साथ किराए के मकान में रहते थे। वह किसी काम से बाहर गए हुए थे ।इसी क्रम में मौका देख कर उनकी पत्नी अनु कुमारी जो की औरंगाबाद की रहने वाली थी घर में रखे आभूषण और ₹50 हजार नगद लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई है ।जिसके लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है पडोसी उमा पटेल के पुत्र प्रकाश पटेल जो कि एक व्यवसाई है उस पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया है ।

Related posts

इलाज खर्च के लिए डिप्टी मेयर देंगे पांच माह की भत्ता राशि

admin

समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सहुरी गांव से दो कारोबारी को शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV NEWS 24

सुहास लालिनाकेरे यथिराज नोयडा के नए डीएम

admin

Leave a Comment