

जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार )
जिला के प्रखंड मुख्यालय में पैक्स निर्वाचन 2019 की नामांकन प्रक्रिया प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी के निर्देशन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है।प्रखंड के नौ पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 35 अभ्यर्थी और प्रबंधन कार्यकारणी के सदस्यों के लिए 121अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।इस प्रकार जमुई प्रखंड में कुल 156 अभ्यर्थियों ने पैक्स चुनाव के लिए अपना-अपना नामांकन कराया है।
जिन पंचायतों में पैक्स का चुनाव प्रथम चरण में होना है वो इन्दपै,डुण्डो-नर्वदा,थेगुआ,कुन्दरी संकुरहा,दौलतपुर,अमरथ,मंझवे,अड़सार और गरसंडा हैं।
कुल नामांकित 156 अभ्यर्थियों का 30 नवम्बर तक समीक्षा की जाएगी और नाम वापसी 02 दिसम्बर तक अभ्यर्थी ले सकेंगें।
वहीं प्रथम चरण का चुनाव जमुई प्रखंड में 09 दिसम्बर को निर्धारित है और अगले दिन यानि 10 दिसम्बर को मतगणना करा के विजयी उम्मीदवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी के द्वारा प्रमाण पत्र दे दिया जायेगा।