ETV News 24
Other

सासाराम में कार से 28 पेटी शराब बरामद

सासाराम/बिहार
सासाराम के पनापुर गांव से एक कार से 28 पेटी शराब बरामद की गई है। पुलिस गस्ती के दौरान सूचना मिली कि पंजाब से एक कार से शराब लाई जा रही है त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ में गाड़ी का पीछा करने लगे। जो पानापुर गांव के समीप पहुंचते ही गाड़ी छोड़ चालक व तस्कर फरार हो गए। पुलिस को उस कार से पंजाब निर्मित व्हिस्की की 28 पेटी बरामद की ।जिसमें 1344 बोतल थे।

Related posts

वर्ष 2019 में सीयूएसबी ने हासिल की कई उपलब्धियाँ

admin

कोरोना महामारी से शहर में लॉक डाउन के बाद कालाबाज़ारी किया लेकिन गंगा मेडिकल मानवता दिखाते हुए निम्न दर सेनिटाइजर और मास्क बेचे

admin

मुंगेर के तेलिया तालाब के पास एम भी आई टीम के द्वारा बस विशेष जांच अभियान चलाया गया

ETV NEWS 24

Leave a Comment