सासाराम/बिहार
सासाराम के पनापुर गांव से एक कार से 28 पेटी शराब बरामद की गई है। पुलिस गस्ती के दौरान सूचना मिली कि पंजाब से एक कार से शराब लाई जा रही है त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ में गाड़ी का पीछा करने लगे। जो पानापुर गांव के समीप पहुंचते ही गाड़ी छोड़ चालक व तस्कर फरार हो गए। पुलिस को उस कार से पंजाब निर्मित व्हिस्की की 28 पेटी बरामद की ।जिसमें 1344 बोतल थे।
previous post