ETV News 24
Other

पत्रकारो को दी जाय 50 लाख की बीमा कवर

रोहतास

देश भर में लॉक डाउन 21 दिनों के लिए है।बाहर न निकलने के लिए पुलिस व अधिकारियो द्वारा अपील की जा रही है।लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।कोरोना महामारी का रूप ले चुका है।संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है।ऐसे में पत्रकार भी काफी रिस्क लेकर खबरों को लोगों तक पहुँचा रहे हैं।पल पल की खबर मीडिया बन्धुओ द्वारा दी जा रही है।जीवन को दावं पर लगाकर मीडिया कर्मी घरो से निकल लोगों को कैसे इलाज चल रहा, कहा क्या कमी है।किसको परेशानी है, कितने मरीज ठीक हुए, कितने कोरोना से मर गए सभी बिंदुओं पर जानकारी इकठ्ठा कर लोगों तक पहुचाई जा रही है।सरकार ने भी माना है कि सरकार व जनता के बीच मीडिया बीच की कड़ी साबित हो रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई चैनलो व प्रिंट मीडिया के कवरेज की तारीफ की है।लोग घरों में हैं लेकिन बाहर कहा क्या हो रहा इसकी जानकारी सिर्फ चैंनलों व अखबारों से ही मिल पा रही है।ऐसे में कई पत्रकरो ने सरकार से यह मांग की है कि उन्हें भी घर परिवार की चिंता को देखते हुए बीमा कवर दिया जाय।साथ ही प्रोत्साहन राशि दी जाय ताकि इस लॉक डाउन के अवधि में निर्भीक होकर कवरेज किया जाय।मांग करने वालो में मुख्य पत्रकार असलम परवेज, नवीन सिंह, संजीव कुमार संजय, पंकज सिंह,अखिलेश श्रीवास्तव आदि सहित अन्य हैं।

Related posts

मोतिहारी में टाइम बम मिलने से मचा हड़कंप, झोपड़ी में प्लांट किया गया है बम

ETV NEWS 24

यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर निकला झांकी

admin

दिनारा में श्रृंगार की दुकान में लगी , लाखों रूपए का सामान जलकर राख

admin

Leave a Comment