ETV News 24
Other

शिवसागर से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप सिंह ने किया नामांकन


सासाराम/बिहार
शिवसागर प्रखंड से शिवसागर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप सिंह मंगलवार को नामांकन किया ।नामांकन के दौरान साथ प्रदीप सिंह अपना नामांकन वि डी ओ के समक्ष किये । बड़ी संख्या में नामांकन के दौरान लोग मौजूद थे ।काफी संख्या में गाड़ियां थी ।बताते चलें कि यह तीसरा मौका है जब प्रदीप सिंह पैक्स अध्यक्ष का नामांकन कर रहे है ।दो बार वे पैक्स अध्यक्ष पद पर जीत चुके हैं। बताते चलें कि सिकरौर पंचायत से भी आज मंगलवार को प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। शिवसागर प्रखंड मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे और रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई थी ताकि सुरक्षा व्यवस्था पर आच ना आए। मुख्यालय से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर लोगों का हुजूम था। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी ।प्रखंड मुख्यालय पर दिनभर नाश्ता और जलपान का दौर चलता रहा। एक मेला की तरह लोग इकट्ठे हुए थे। कुछ प्रत्याशियों का यहां कार्यालय भी खोला गया है। जहां पर उनके समर्थक काफी संख्या में पहुंचे थे। बूढ़े बुजुर्ग बच्चों के साथ-साथ महिलाएं भी हजारों की संख्या में नामांकन के दौरान पहुंची थी नामांकन के जुलूस में लोग अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

Related posts

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भागवत पुराण पर चर्चा

admin

नदी किनारे मिली अज्ञात महिला की लाश, इलाके में अफरातफरी का माहौल

admin

स्टूडेंट्स फौंडेशन ऑफ इंडिया (एस०एफ०आई०) द्वारा कटका खानपुर में स्थित बिठालपुर में 100 मास्क का वितरण किया गया

admin

Leave a Comment