जहानाबाद/बिहार:- राजकीय कृत मध्य विधालय वैना,कन्या मध्य विद्यालय काको, मध्य विद्यालय मखदुमपुर सहित ज़िले के कई विद्यालयों मे मंगलवार को नशा मुक्ति के लिए प्रभातफेरी विधालय के प्रधान शिक्षकों के नेतृत्व मे वच्चों द्वार निकाला गया।एवं नशा से होने वाले हानि लाभ के बारे मे वताया गया।साथ ही संविधान दिवस के बारे मे वताया गया।वही वच्चों द्वारा नारा नशा का जो हुआ शिकार उजङा उसका घर परिवार, नशे की मार सवसे वङी मार वर्वाद करें सुखी परिवारनशा का जिसने गले लगाया मौत को उसने पास वुलाया,नशा को छोङना है, घर खुशहाल वनाना है।
previous post