ETV News 24
Other

शराब के साथ सेंट्रो कार जप्त धंधेबाज फरार

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर/रोहतास/बिहार:-थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के समीप सोमवार की रात्रि रात में गुप्त सूचना पर पुलिस ने शराब से भरी एक सेंट्रो कार को जब्त कर लिया।जिसका रेजिटेशंन नम्बर जे.एच 03 बी 9909 है। जबकि अंधेरे में पुलिस को आते देख धंधेबाज सेंट्रो कार छोड़कर फरार हो गए ।प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र राम ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली एक कार से शराब का खेप जा रहा है,पुलिस ने रात में आने जाने वाले वाहन की रोकने कि कोशिश की पर एक सेंट्रो कार नही रोका। उक्त सेंट्रो कार में सवार लोगों पर पुलिस को शंका हुई ।लेकिन कार चालक पुलिस को देख तेज गति से भागने लगा । जिसका पीछा करते हुए पुलिस पानापुर गांव के समीप सड़क पर पहुंची ।जहां संदिग्ध लोग सेंट्रो कार को छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए ।जिनकी काफी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका । सेंट्रो कार को जप्त कर लिया गया ।जांच के दौरान पंजाब निर्मित के 28 पेटी शराब बरामद किया गया । 180एमल की 1344 पीस बोतल जिसमें 242 लीटर शराब है । खुले मार्केट में जिसकी कीमत साढे तीन लाख रुपए आंकी जा रही है धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।

Related posts

शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

admin

कपड़ा बैंक:आपके भी कपडे़ गरीबों के लिए हो सकते है मददगार

admin

“करगहर में नाच देखकर आ रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली@#Etv News 24”

admin

Leave a Comment