संवाददाता –मो०शमशाद आलम
करगहर/रोहतास/बिहार:-प्रखंड मुख्यालय के स्थानीय बीआरसी भवन मे मंगलवार को निष्ठा प्रशिक्षण के तहत शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन एपीओ रामभजन राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।उन्होंने कहा कि शिक्षक सर्वगुण संपन्न है, लेकिन यदि निष्ठा का अभाव है, तो वह अपूर्ण है। निष्ठा, जूनून, जज्बा के बिना छात्रो का सर्वांगीण विकास संभव नही है। एपीओ व बीईओ सच्चिदानंद साह ने शिक्षकों को संविधान दिवस पर शपथ दिलाई। बीईओ ने कहा कि शिक्षक जिस दिन निष्ठा से पढ़ाना शुरू कर दे, उस दिन से देश की तकदीर व तस्वीर बदल जाएगी। बीईओ ने बताया कि एक बैच का पांच दिन गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना है। चार बैच यानि कुल 20 दिन प्रशिक्षण चलेगा। मौके पर एसआरपी अविनाश कुमार पांडेय, केआरपी अमर्रेद्र कुमार, अरविद कुमार, दशरथ प्रसाद गुप्ता, अंजनी कुमार सिंहा, शिक्षक कामेश्वर सिंह, जसीमुद्दीन अंसारी, इफ्तेकार राइन, शिवजी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।