ETV News 24
Other

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष व दिनारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पूरी टीम के साथ करगहर बाजार पहुंचे

करगहर/सासाराम/बिहार

करगहर बाजार में कल रेडीमेन्ट कपड़ा व्यवसाई राजेश कुमार गुप्ता के दुकान जलकर राख होने व उन्हीं के भाई किराना दुकानदार राकेश कुमार गुप्ता के दुकान जलाने के असफल प्रयास की खबर सुनकर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष व दिनारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पूरी टीम के साथ करगहर बाजार पहुंचे व घटना की तहकीकात किया।साथ में पूर्व प्रत्याशी महेंद्र गुप्ता, उमेश गुप्ता, बबलू गुप्ता, जगनारायान साह, आदि दर्जनों उपस्थित थे। प्रो अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि नीतीश कुमार की सरकार का नियंत्रण पुलिस तंत्र से बिल्कुल हट गया है। पूरे बिहार में व्यवसा यी सहित आमजन असुरक्षित हैं। पुलिस की सारी शक्ति बालू वाहनों से अवैध वसूली में होती है। घटना स्थल से महज दो सौ मीटर दूर थाना रहते हुए कोई काम नहीं आया। मुख्यमंंत्री जी, सचिवालय से लेकर सभी मुख्यालय में जनता की गाढ़ी कमाई से लजीज व्यंजन व बिसलेरी पानी बोत्तल से लैस महंगे व शाही अंदाज में रोज ब रोज पदाधिकारियों के साथ भले समीक्षा बैठक करा ले, पर उसका सिस्टम पर कोई असर नहीं दिखता। प्रो अशोक कुमार गुप्ता ने परिजनों के द्वारा किए गए प्राथमिकी पर तत्काल कार्रवाई की मांग एसपी रोहतास से फोन कर के किया तथा डीएम रोहतास से जले दुकान का लगभग 8 से10 लाख रुपए की क्षतपूर्ति का आकलन कर आपदा राहत कोष से भुगतान करने की मांग की। उन्होंने नीडर होकर एकजुटता के साथ व्यवसायियों को ज़ुल्म के खिलाफ गोलबंद होकर लड़ने की अपील की।

Related posts

दिल्ली आनंद विहार बस स्टेशन पर लाखों की भीड़

admin

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के आगमन को लेकर बोधगया मन्दिर के आस पास के पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है जगह जगह चेकिंग पॉइंट बनाये गए।

admin

गंज भड्सरा से शराब की बरामदगी

admin

Leave a Comment