कैमुर से जीपी सोनी की रिपोर्ट
3 दिनों पूर्व कैमुर के मोहनिया में एक नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर उसके साथ कार में जबरन चार युवकों द्वारा रेप किए जाने और उसके बाद उसके वीडियो को सोशल साइट पर वायरल करने के मामले ने इतना तूल पकड़ा कि क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को इस बात से नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर बवाल काटा आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उन्हें फांसी की सजा की मांग करते हुए सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतर कर जमकर बवाल काटा और आरोपित के घर पर पत्थरबाजी भी की। यही नहीं रास्ते में आने वाली लगभग आधा दर्जन गाड़ियों को क्रुद्ध लोगों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया स्थिति को बेकाबू देखकर कैमुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी एसपी दिलनवाज अहमद सहित लगभग सभी थानों की पुलिस ने एक साथ मोहनिया में मोर्चा संभाला हुआ था स्थानीय लोग भी काफी दहशत में थे शहर में सड़क मार्ग से आने वाली चारों तरफ की गाड़ियां बंद कर दी गई थी दुकानदार भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर छुपे हुए थे कैमूर डीएम ने भी गुस्साये लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है वहीं देर शाम शाहाबाद रेंज के डीआईजी राकेश राठी भी मामले को गंभीर देख मोहनिया पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास किया बहरहाल पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च जारी है व किसी भी अनहोनी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से चुस्त और मुस्तैद है।