ETV News 24
Other

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना बचाव को लेकर चलाया अभियान

मसौढ़ी में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर मसौढी अनुमंडल के दीघवाॅ,बसौर,धनौती गाँव में जन शिक्षण संस्थान( आद्री) पटना के मार्गदर्शन में संस्था- जागो दलित कल्याण समिति मसौढी के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसके नेतृत्व निदेशक-धर्मेन्द्र कुमार,सचिव-ालालबाबू एवं सक्रिय सदस्यों में रंजन राज,धीरज कुमार,शैलेन्द्र कुमार,राजू दास ,माला देवी,साधना पाण्डेय ने महिलाओं के बीच सोशल डिस्टेस,(एक मीटर की दूरी)सदा मुँह पर मास्क या दुपट्टा का प्रयोग करें व बच्चों को घर में ही सुरक्षित रखें तथा साबुन से हाथ धोये। निदेशक महोदय ने खासकर युवाओं को सरकार की दीक्षा ऐप्प और आरोग्य सेतू से पंजीयन कराने एवं समय समय पर ऐप्पस से प्रशिक्षण लेकर कोरोना वायरस को भारत से रफ्फूचक्कर करने के लिए लोगो को प्रेरित किए ।साथ ही गाँव के बुद्धिजीवी लोगों ने हौसला बढाया और अपने क्षेत्र के लोगो को जागरूक करने का आश्वासन दिया और कहा कि लाॅकडाउन को पालन करना हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य है।

Related posts

मसौढ़ी में शराबियों ने कार का शीशा तोड़ा, आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़कर की धुनाई

admin

मुखिया द्वारा कोरेंटाईन सेंटर को कराया जा रहा छिड़काव

admin

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण ने किसान चौपाल का किया आयोजन

ETV NEWS 24

Leave a Comment