ETV News 24
Other

कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सुनते ही भाग खड़े हुए रेलवे के नीजि सफाईकर्मी

डेहरी/रोहतास

संवाददाता/मदन कुमार

जीआरपी इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सुनते ही डेहरी स्टेशन पर तैनात दिशा इंटरप्राइजेज प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के लापरवाह ठीकेदार तथा सफाईकर्मी भाग खड़े हुए।जिसको लेकर स्टेशन पर स्थित कार्यालय, प्लेटफॉर्म, फूटओभर ब्रिज, रेलिंग सहित संक्रमित व्यक्ति के आने जाने वाले सभी संभावित स्थलों की सैनेटाइजेशन नहीं किया जा सका। जिसको लेकर गुड्स ट्रेनों की परिचालन में ड्यूटी कर रहे रेलकर्मियों को संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।
रेलवे ने डेहरी स्टेशन की सफाई व्यवस्था की ठिका दिशा इंटरप्राइजेज को दी है। लेकिन कल पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के रेल सुरक्षा बल के कमांडेंट आशीष मिश्रा के द्वारा युद्धस्तर पर सैनेटाइजेशन करवाया जाने के दिशानिर्देशों का भी इस कंपनी ने पालन नहीं किया और स्टेशन पर कार्यरत सभी रेलकर्मियों को मौत के मुंह में छोड़कर भाग गए। जहां रेलकर्मियों में भय का माहौल देखा जा रहा है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या रेल प्रशासन ऐसे लापरवाह कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उसकी अनुबंध रद्द करती है कि नहीं।

Related posts

“मसौढ़ी में सोशल डिसटेंस के अनुपालन के लिए प्रशासन ने किया उपाय #@ Etv News 24”

admin

रोहतास महिला महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आरंभ

ETV NEWS 24

पड़ोसी जागे तो चोरी होने से बचें साढ़े चार लाख के इलेक्ट्रांनिक समान

ETV NEWS 24

Leave a Comment