ETV News 24
Other

पड़ोसी जागे तो चोरी होने से बचें साढ़े चार लाख के इलेक्ट्रांनिक समान

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के ब्लाॅक रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का साढ़े चार लाख का इलेक्ट्रॉनिक समान बीते गुरुवार की देर रात पड़ोसी के जाग जागे व उसके द्वारा शोर मचाने से चोरी होने से बच गया। इस संबंध में दुकानदार सह शांति विहार निवासी मो नौशाद ने शुक्रवार को अज्ञात चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।मो नौशाद की एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है।रोज की भांति नौशाद गुरुवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर धर चला गया।देर रात हथियार से लैस करीब दर्जन भर बदमाशों उसकी दुकान के पास आए और उन्होंने दुकान के सामने व गलियारे में लगे बल्ब को खोल अंधेरे कर दिया। उसके बाद बदमाशों ने दुकान के गलियारे वाली साइड शटर को उखाड़ दिया और वे दुकान के अंदर चले गए।

Related posts

सिनेमा जगत में मधुरेन्द्र की धूम, पहली बार अंतराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में अपनी कला से बड़े अभिनेताओं को किया आकर्षित

admin

भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा का हुआ अभिनंदन समारोह

admin

सासाराम के सभी विद्यालयों में होगा पॉक्सो सेल का गठन

admin

Leave a Comment