ETV News 24
Other

पड़ोसी जागे तो चोरी होने से बचें साढ़े चार लाख के इलेक्ट्रांनिक समान

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के ब्लाॅक रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का साढ़े चार लाख का इलेक्ट्रॉनिक समान बीते गुरुवार की देर रात पड़ोसी के जाग जागे व उसके द्वारा शोर मचाने से चोरी होने से बच गया। इस संबंध में दुकानदार सह शांति विहार निवासी मो नौशाद ने शुक्रवार को अज्ञात चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।मो नौशाद की एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है।रोज की भांति नौशाद गुरुवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर धर चला गया।देर रात हथियार से लैस करीब दर्जन भर बदमाशों उसकी दुकान के पास आए और उन्होंने दुकान के सामने व गलियारे में लगे बल्ब को खोल अंधेरे कर दिया। उसके बाद बदमाशों ने दुकान के गलियारे वाली साइड शटर को उखाड़ दिया और वे दुकान के अंदर चले गए।

Related posts

शिक्षा मंत्री ने किया पुल का शिलान्यास

ETV NEWS 24

लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप द्वारा पुलिसकर्मियों को बाँटा गया मास्क व सैनिटाइजर

admin

कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर भोजन उपलब्ध कराने वाले खादान्न योद्धा को महासभा ने किया सम्मानित

admin

Leave a Comment