मसौढ़ी थाना क्षेत्र के ब्लाॅक रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का साढ़े चार लाख का इलेक्ट्रॉनिक समान बीते गुरुवार की देर रात पड़ोसी के जाग जागे व उसके द्वारा शोर मचाने से चोरी होने से बच गया। इस संबंध में दुकानदार सह शांति विहार निवासी मो नौशाद ने शुक्रवार को अज्ञात चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।मो नौशाद की एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है।रोज की भांति नौशाद गुरुवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर धर चला गया।देर रात हथियार से लैस करीब दर्जन भर बदमाशों उसकी दुकान के पास आए और उन्होंने दुकान के सामने व गलियारे में लगे बल्ब को खोल अंधेरे कर दिया। उसके बाद बदमाशों ने दुकान के गलियारे वाली साइड शटर को उखाड़ दिया और वे दुकान के अंदर चले गए।