ETV News 24
Other

रोहतास महिला महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आरंभ

रोहतास / बिहार
सासाराम के रोहतास महिला महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का आरंभ सोमवार को हुआ। पखवारा का प्रारंभ रैली निकालकर किया गया। इस क्रम में एनसीसी के द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी पदाधिकारी डॉ सावित्री सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में कैडेट्स और छात्रों ने महाविद्यालय के अंदर और बाहर साफ सफाई की। जन शिक्षा से संबंधित जागरूकता के लिए कृषि महाविद्यालय की छात्राओं को सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। जल संरक्षण पर भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया ।स्वच्छता अभियान में रागिनी, रजनी ,संगीता ,खुशबू, अंजली ,गंगोत्री, खुशी, कृति, काजल, मनसा, निगम , ममता, कृति, प्रियांशु, रीता ,सीतांशु, सरोज एवं अनेक अन्य ने भाग लिया।

Related posts

भूख पीड़ितों के बीच स्कूल प्रबंधन ने बांटे खाद्य सामग्री

admin

महीने भर पहले बेमौसम के बाद अब कोरोना ने किसानों की हजारों टन प्याज खेतों में खराब हो रहा,नहीं आ रहे बाहर के महाजन

admin

समस्तीपुर के शिवाजी के सरहिला गांव में शंध्या में बेखौफ अपराधियों ने 25 वर्षीय नेहा देवी को गोली मारकर किया हत्या

admin

Leave a Comment