ETV News 24
Other

आगामी जुलाई माह से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र को लेकर उच्च शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ने लगी है।

उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

लखनऊ – सत्र नियमित बनाए रखने के लिए नए-नए विकल्पों पर विचार भी होने लगा है। नए सत्र को छोटा करने के विकल्प पर भी चर्चा हो रही है। परीक्षाएं हो जाने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और परीक्षाफल तैयार करने में समय लगेगा। ऐसे में इतना तो तय है कि नया शैक्षिक सत्र समय से शुरू नहीं हो पाएगा परीक्षाओं के लिए नया मॉडल अपनाने की शासन की पहल पर सभी विश्वविद्यालय तैयारियों में जुटे हैं। हालांकि परीक्षाएं लॉक डाउन खत्म होने के बाद ही कराया जाना संभव हो सकेगा। विभाग को लॉक डाउन पर होने वाले फैसले का इंतजार है। फिलहाल तीन मई के बाद परीक्षाएं कराने की तैयारी चल रही है । लखनऊ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय कहते हैं कि सत्र बचाने के लिए नए शैक्षिक सत्र को छोटा करना होगा, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इसके लिए विशेषज्ञों की एक कमेटी भी बना दी है । पूरी संभावना है कि यूजीसी खुद सत्र छोटा करने की पहल करेगा।

Related posts

मसौढ़ी और धनरूआ में रही झंडोत्तोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का धूम

admin

नहाय-खाये के साथ चार दिवसीय छठ पूजा शुरू

admin

छेड़खानी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

admin

Leave a Comment