ETV News 24
Other

डीएम व एसपी ने किया आश्रय स्थल और क्वारन्टाइन कैम्प का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश बहराइच

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

बहराइच – जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने आज राजकीय इण्टर कालेज भग्गड़वा बाज़ार तथा राजकीय मार्डन इण्टर कालेज बड़ागाॅव हुज़ूरुपर में संचालित आश्रय स्थल/क्वारन्टाइन कैम्प का निरीक्षण किया राजकीय मार्डन इण्टर कालेज बड़ागाॅव हुज़ूरुपर में संचालित आश्रय स्थल क्वारन्टाइन कैम्प के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, प्रकाश, खान-पान की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी तथा ड्यूटी पर लगाये गये स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस व ग्राम विकास विभाग के सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित पाये गये।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया कि वर्तमान समय में राजकीय मार्डन इण्टर कालेज बड़ागाॅव हुज़ूरुपर में संचालित आश्रय स्थल क्वारन्टाइन कैम्प में 78 व्यक्ति आवासित हैं। राजकीय इण्टर कालेज भग्गड़वा बाज़ार आश्रय स्थल क्वारन्टाइन कैम्प के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कैसरगंज बाबू राम को निर्देश दिया कि यहाॅ पर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को इसी प्रकार मेनटेन रखा जाय इस अवसर पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार पयागपुर, अधीक्षक सी.एच.सी. हुज़ूरपुर डाॅ. थानेदार एवं प्रभारी निरीक्षक हुज़ूरपुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

JDU विधायक के देवर को अपराधियों ने मारी गोली, एक पत्रकार को भी बनाया निशाना

admin

कोरोना महामारी के इस दौर में भी मरीजों का खास ख्याल रखने वाले सैफनी के डॉ0 अनीक बेग की जानिब से अपर-जिलाधिकारी रामपुर को रुपये-25000 (पच्चीस हजार) की धनराशि (कोरोना राहत कोष) में दान की गयी।

admin

समस्तीपुर में शीतलहर की दौर जाड़ी,शहर के चर्चित डॉ ज्ञानेंद्र और उनके सहयोगी के द्वारा फुटपाथ पर रहने वाले को कम्बल वितरण किया

admin

Leave a Comment