ETV News 24
Other

एनएमसीएच में आइसोलेशन में भेजे गए कोरोना संक्रमित महिला के स्‍वजन

मसौढी

मसौढी की कोरोना संक्रमित महिला के आधा दर्जन स्‍वजनों को शनिवार की सुबह मसौढी अनुमंडलीय अस्‍पताल के आइसोलेशन वार्ड से एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया।इधर शनिवार की सुबह लहसूना गांव को सील कर दिया गया। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डा0 रामानुजम ने बताया कि कोरोना संक्रमित महिला फिलहाल एनएमसीएच में उपचाररत है। उसका पुत्र मुन्‍ना कुमार उससे मिलकर शुक्रवार को गांव लौटा था। इस कारण मुन्‍ना कुमार ,उसकी पत्‍नी नीतू देवी व उसकी दोनों पुत्रियों, मुन्‍ना के भाई कौशल सिंह व उसके पिता विनय सिंह को शुक्रवार की देर रात गांव से लाकर अनुमंडलीय अस्‍पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।शनिवार को उन्‍हें जांच के लिए एनएमसीएच भेजा गया है। और वे वहां आइसोलेशन वार्ड में हैं। इधर बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि पूरे गांव को सील कर सेनिटाइज किया गया है व गांव के सभी ग्रामीणों को होम क्‍वारंटाइन में रखा गया है।

Related posts

12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

ETV NEWS 24

कोरोना को हराने में सीयूएसबी के छात्रों का सहयोग सराहनीय प्रोफेसर आतिश पराशर

admin

डॉ आशिष कान्ता को मिलेगा “साहित्य शिरोमणि पुरस्कार”

admin

Leave a Comment