ETV News 24
Other

बगहा विधायक ने करीब सात करोड़ की लागत से निर्माण होने वाली तीन सड़को व एक पूल का किया शिलान्यास

बगहा/बिहार

बगहा विधायक ने करीब सात करोड़ की लागत से निर्माण होने वाली तीन सड़को व एक पूल का किया शिलान्यास

विधायक राघव शरण पांडे ने बुधवार को बगहा एक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर करीब सात करोड़ की लागत से बनने वाली तीन सड़कों व एक पुल निर्माण का शिलान्यास किया ।जिसमे बथवरिया थाना के पास मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना के तहत बाबू परसौनी से बंगाली साह के टोला तक 1,35,95,174 रुपए की लागत से बनने वाली सड़क ,बसवरिया पंचायत के एनएच 28बी बसवरिया चौक से बसवरिया टोला तक जाने वाली सड़क तथा बासगांव मंझरिया पंचायत स्थित कोहरगड्डी से हरदी तक जाने वाली सड़क शामिल है।तत्पश्चात हरदी नदवा पंचायत स्थित सालहा से भांटा डीह जाने वाली मार्ग में हरहा खूंटी नदी में 2,33,71,823 रुपए की लागत से बनने वाली पुल का भी शिलान्यास किया।इस दौरान बथवरिया थाना से सटे शारदा ज्ञान निकेतन (पब्लिक स्कूल) परिसर में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार जनता के सुख सुविधा के लिए प्रयास रत है।उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार में सड़कों की जाल बिछा दी गयी है ।हर गाँव मे बिजली पहुचा दी गई है।उन्होंने बताया कि बगहा विधान सभा क्षेत्र में मेरे द्वारा करीब एक सौ पचपन से भी ज्यादा सड़को का शिलान्यास किया जा चुका है।जिसमे से तमाम सड़के तैयार हो चुकी है जिसपर आवागमन जारी है।वही शेष सड़को का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।मौके पर संवेदक भीम यादव,अनूप रंजन ,संजय मिश्र तथा लालसाहेब पांडेय,लालबाबू शर्मा,बच्चा पांडेय, सुशील पांडेय,नन्हे मिश्र,दरोगा प्रसाद,काशी बैठा,सुदामा खरवार,मंटू दुबे,कामेश्वर यादव शिक्षक,अमर यादव, इंग्लिशिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र राव सहित तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

Related posts

सासाराम स्टेशन पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम का शुभारंभ

admin

निर्भय सेना की मांग,बलात्कारियों को फांसी और पीड़िता को भविष्य में मिले सरकारी नौकरी

ETV NEWS 24

सड़क हादसे में क्रेन चालक की मौत

admin

Leave a Comment