ETV News 24
Other

दूसरे गांव में खेती करने पर मांगी रंगदारी, नहीं देने पर किया हमला

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के असरफगंज गांव में ककड़ी के खेत की रखवाली कर रहे बरनी गांव निवासी विनेश्वर प्रसाद को असरफगंज गांव के ही 6 बदमाशों ने मारपीट कर धायल कर दिया। बदमाशों ने इस दौरान उससे पैकेट से दो हजार रुपए भी छीन लिए। आरोप है कि उक्त सभी बदमाश विनेश्वर प्रसाद से असरफगंज में खेती करने एवज में रंगदारी देने की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि विनेश्वर प्रसाद असरफगंज में पट्टा पर जमीन लेकर खेती करता है और ककड़ी और खीरा का व्यापार करता है।उसका आरोप है कि गांव के अमित कुमार उर्फ कारू उसका भाई उपेंद्र प्रसाद समेत अन्य चार बदमाश असरफगंज में खेती करने के एवज में पूर्व से ही रंगदारी देने की मांग कर रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो उनलोगों ने बीते रात जान मारने की नीयत से उसको पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर धमकी दे वहां से भाग गए। इस संबंध में विनेश्वर प्रसाद के बयान पर उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ बुधवार को धनरुआ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

Related posts

सीयूएसबी के लाइफ साइंस विभाग के तीन विद्यार्थियों को सीएसआईआर – नेट में मिली सफलता

admin

बालिकाओं ने योग के दिखाए अद्भुत करतब महायोगी पायलट बाबा की शिष्या साध्वी लक्ष्मी माता ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

admin

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, पटना के द्वारा राज्य में अवस्थित सभी ईंट भट्ठों को स्वच्छतर तकनीक (Cleaner Technology) में सम्परिवर्तित कराने का निर्णय लिया

admin

Leave a Comment