ETV News 24
Other

सीयूएसबी के लाइफ साइंस विभाग के तीन विद्यार्थियों को सीएसआईआर – नेट में मिली सफलता

टिकारी/बिहार

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लाइफ साइंस (जीव विज्ञान) विभाग के तीन विद्यार्थियों ने सीएसआईआर – नेट में बाज़ी मारी है। जन संपर्क पदाधिकारी मो० मुदस्सीर आलम ने बताया कि विभाग के छात्र मिक्की आनंद, रवि कुमार और समीर कुमार ने नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है।विद्यार्थियों की सफलता पर माननीय कुलपति प्रोफेसर हरिशचन्द्र सिंह राठौर के साथ विभागाध्यक्ष डॉ० गौतम कुमार एवं विभाग के अन्य प्राध्यापकों क्रमशः डॉ० अमृता श्रीवास्तव, डॉ० तारा काशव एवं डॉ० मनोज पांचाल ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है। परीक्षा में सफल विद्यार्थियों ने भी अपने प्राध्यापकों को कुशल मार्गदर्शन के लिए साधुवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ० गौतम ने बताया कि मिक्की आनंद एवं रवि कुमार ने क्रमशः एआईआर 34 एवं 99 रैंक के साथ सीएसआईआर – नेट – जेआरएफ में कामयाबी हासिल की है, जबकि समीर कुमार ने एआईआर – 21 रैंक के साथ नेट – लेक्चररशिप के लिए क्वालीफाई किया है।उन्होंने बताया कि राष्ट्रस्तरीय परीक्षा को कॉउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) ने दिसंबर 2019 को आयोजित किया था जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अर्जित अंकों के आधार पर जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (जेआरएफ) एवं लेक्चररशिप के लिए योग्य घोषित किया गया। उच्च शिक्षा में एक सफल करियर बनाने के लिए नेट – जेआरएफ एक अहम चरण होता है और हमें ये आशा है कि परीक्षा में सफल छात्रों का भविष्य काफी उज्जवल होगा।

Related posts

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक हुआ घायल

admin

दोपहिया वाहन चालको से 3500 रुपए जुर्माना वसूल

admin

भाजपा नेत्री पूजा कसौधन ने जिला अधिकारी से इंदु मती की आरती उतार अंगवस्त्र भेंट की

admin

Leave a Comment