ETV News 24
Other

छापामारी में पीडीएस का गेहूं और चावल बरामद

मसौढ़ी प्रखंड की भैसवां पंचायत के दरियापुर गांव के जनवितरण विक्रेता वृक्ष मांझी द्वारा कार्डधारियों को निर्धारित मात्रा से कम राशन देने और उनसे अधिक राशि की वसूली किए जाने के मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा उक्त दुकान में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान पीओएस मशीन में 2.77 क्विंटल चावल और 4,11 क्विंटल गेहूं बरामद किया गया। इसके अलावा 87 बोरा( 50 केजी प्रति बोरा) चावल बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि बिते दिनों विक्रेता के खिलाफ निर्धारित मात्रा से कम राशन देने और अधिक कीमत लेने की शिकायत जिला पदाधिकारी से की थी। इधर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ संजय कुमार ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया। बुधवार को विक्रेता की दुकान की जांच के दौरान 2,77 क्विंटल चावल और 4,11 क्विंटल गेहूं के अलावा 87 बोरा चावल भी बरामद किया गया। हालाकी विक्रेता पहले ही फरार हो चुका था। इधर एसडीओ संजय कुमार के आदेश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने विक्रेता वृक्ष मांझी और अवैध रूप से नामित विक्रेता त्रिपुरारी कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

Related posts

रोहतास की खास खबरें, 21/12/2019

admin

योगी सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने दिए सभी पोस्टर हटाने के आदेश

admin

कार ने मारी ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर, कार से 1838 बोतल विदेशी शराब बरामद

admin

Leave a Comment