ETV News 24
Other

मसौढ़ी में वीर कुवँर सिंह का  162वां जन्मोत्सव मनाया गया

मसौढ़ी में वीर कुवँर सिंह के अश्वरोही प्रतिमा पर शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए सुप्रसिद्ध वक्ता सह चर्चित अधिवक्ता चंद्रकेत सिंह चंदेल की नेतृत्व में वीर कुवँर सिंह के जगदीशपुर विजय का १६२वें वर्षगाँठ के अवसर पर जन्मोत्सव सह विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया सर्व प्रथम उपस्थित लोगों ने बाबू साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तदोपरांत 1857 के क्रांति में उनके अतुलित बहादुरी एवं अद्भुत नेतृत्व क्षमता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।*
*उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए श्री चंदेल ने कहा कि 80 वर्षों के उम्र में बाबू कुवँर सिंह ने विरता की जो मिसाल पेश किया वह अद्वितीय है भारत का स्वतंत्रता संग्राम पर जब भी प्रकाश डाला जाएगा तब स्वाभाविक रूप से कुवँर सिंह याद किये जाएँगे।*
*समाजसेवी लखन सिंह चंदेल ने कहा कि कुवँर सिंह अगर उस समय जवान होते तो उसी वक्त देश आजाद हो जाता।*
*इस मौके पर सर्व श्री हेमेंद्र सिंह, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री सुरेश सिंह, श्री उमा शंकर सिंह, श्री पंकज कुमार शिक्षक, गुड्डू सिंह, राम प्रवीण सिंह, पिंटू कुमार सिंह मौजूद रहे। सभी लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए लाॅक डाउन का पालन करने की भी अपील की गई।

Related posts

बिहार के गोपालगंज में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से उसके घर मिलने आना महंगा पड़ गया

admin

ट्रेन आने से पूर्व डीआरएम, डीएम और एसपी ने स्टेशन का जायजा लिया

admin

वाहन अनियंत्रित होकर पंचानपुर मार्ग के रामेश्वर मार्ग पर पलट गई

admin

Leave a Comment