ETV News 24
Other

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी कोविड-19 लॉक डाउन में गरीबों-असहायों को कच्चा तथा पका खाना मसौढी में लगातार 20 दिनों से दरबाजे तक पहुचाँ रही है-CESSC(कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी

कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी(CESSC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस मीडिया प्रभारी मृत्युंजय पेरियार के नेतृत्व में मसौढी में “मसौढी किचेन कोविड19” के नाम से इस पहल पर लाचार-जरूरतमन्दों,रैनबसेरा, ठेले चलाने वाले गोलगप्पे बेचने वाले इत्यादि लोगों के घर तक रोज 1252 घरों में खाना पहुचाया जा रहा है।
इलाहाबाद से पैदल आ रहे सहरसा जाने वाले एक दर्जन राहगीरों को पेरियार ने खाना पहुचाने के दौरान मसौढी ब्लॉक के पास सभी लोगों को खाना खिलाया तथा एक-एक पैकेट खाना रास्ते में खाने के लिये भी दीया साथ हीं आर्थिक सहयोग भी किया।
कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल कुमार शर्मा ने कहा कि हम इस विपत्ति में एक मुट्ठी दान एवं गरीबों के मुस्कान लाने के लिए रोज सुबह-सुबह लोगों के दरबाजे पर भिक्षादान मांगकर मसौढी किचेन कोविड-19 में लगाकर जरूरतमन्दों तक लॉकडाउन में खाना पहुँचाते रहेंगे।
लोगों के द्वारा कमिटी में आर्थिक मदद तथा खाने की कच्चे सामग्री भी लोग दे रहे हैं।
मसौढी किचेन कोविड-19 में कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय पेरियार, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल शर्मा, राष्ट्रीय सचिव प्रिंस कुमार सोनी,राष्ट्रीय युवा सचिव विकास कुमार,प्रदेश युवा सचिव अबोध कुमार शेरा, प्रदेश महिला अध्यक्ष आशा किरण सिंह,अरविंद कुमार चंद्रवंशी,चितरंजन कुमार, बंटी कुमार,रीना देवी,अरफराज साहिल,दीनबंधु कुमार इत्यादि लोग इस सेवा में लगे हुए हैं।

Related posts

भारी मात्रा में शराब के साथ छह शराब तस्कर गिरफ्तार

admin

संझौली स्थापना दीवस पर मैराथन दौड़ आयोजित किया गया

admin

उपायुक्त ने प्रभात फेरी में भाग लेेने वाले बच्चों के बीच वितरित की झंडा व मिठाई ….

admin

Leave a Comment