ETV News 24
Other

भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी मसौढी द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री, मास्क और साबुन वितरण‌ किया गया

मसौढ़ी में भारतीय रेड क्राॅस के द्वारा आगे भी वितरण जारी रहेगा। जिन्हें कहीं से कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है ऐसे लोगों को यथोचित सहयोग करना रेड क्राॅस की पहली प्राथमिकता है । इसमें वैसे मध्यम वर्गीय परिवार या आर्थिक रूप से कमजोर लोग शामिल हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं रहने से ना तो राशन ही उपलब्ध हो रहा है और न ही प्रतिष्ठा की वजह से ये किसी के सामने हाथ पसार रहे हैं । इसमें दूसरे जिलों से यहां आकर काम करने वाले लोग, पूजा पाठ कराकर अपना जीविका चलाने वाले पंडित पुरोहित, छोटे दुकानदार और लाॅज आदि में रहकर पढाई करने वाले विद्यार्थी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं । रेड क्राॅस सोसाइटी के स्वयंसेवक संस्था के प्रभारी विश्वरंजन के नेतृत्व में ऐसे जरूरतमंद लोगों की सूची बनाकर उन्हें निरंतर सहयोग कर करा रहे हैं । इन स्वयंसेवकों में श्रवण मालाकार, उपेन्द्र कुमार निराला, शुशील कुमार, अरूण कुमार, विवेक, सोनी कुमारी, आदित्य कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं ।

Related posts

सीएम नीतीश ने बिहार को जंगलराज से निकाला लेकिन,अपराध में कमी नहीं-चिराग

admin

बेगूसराय में 29 दिसंबर की शाम हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,अमन कुमार हथियार के साथ गिरफ्तार

ETV NEWS 24

रिपब्लिक_भारत_के_एंकर_अर्णव_गोस्वामी_पर_मसौढी_थाने_में_आज_मुकदमा_दर्ज_कराया

admin

Leave a Comment