बेगूसराय में 29 दिसंबर की शाम हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी अमन कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अमन कुमार मृतक के द्वारा बार-बार रुपैया मांगने और घर पर फायरिंग करने से नाराज होकर पूरी घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी। मुफस्सिल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि मुफस्सिल थाना की एघु गांव में विश्वजीत कुमार और मंचून ठाकुर की बगीचे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गांव के ही अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया उसके पास से हत्या में प्रयोग किया गया एक देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि अमन कुमार ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की वजह अमन कुमार के द्वारा बताया गया कि विश्वजीत कुमार अपराधिक प्रवृत्ति का था और वह अमन कुमार से रंगदारी में रुपए की मांग करता था और घर पर फायरिंग की थी लेकिन उसने इसकी शिकायत पुलिस को नहीं की थी इसी से नाराज अमन कुमार ने साजिश कर दोनों को घर से बुलाकर ले गया और बगीचे में ले जाकर पहले खाना पीना खिलाया और उसकी बाथ दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस बाकी बचे तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
previous post