ETV News 24
Other

लॉक डाउन के बीच नवदपुर में खूनी टकराव में युवक की हत्या,भूमि विवाद का मामला

पटना से नवदपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच पटना से एक हत्या की वारदात की खबर सामने आई है।देश के प्रधानमंत्री द्वारा आज ही राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन को तीन मई के लिए बढ़ाया गया है। बिहार सरकार के नए आदेश के अनुसार कोई भी वाहन बगैर पास के सड़क पर नहीं चल सकती हैं।ऐसे कठोर नियमों के बावजूद पटना के नवदपुर में दो गुटों के बीच जमकर टकराव हुआ। जिसमें एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के एक युवक को पीट-पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।इलाज के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई।घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक भुमी विवाद को लेकर दो पटीदार आपस में ही भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच खुनी संघर्ष शुरू हो गया।जिसमें एक गुट के एक युवक को खूब चोट आई। इसके बाद जब युवक के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दम तोड दिया। प्रशासन की ओर से इस बात की पुष्टि कर दी गई है। नवदपुर के गोपालपुर गांव में जमीन विवाद में दो पटीदार अमरनाथ और रविशंकर उर्फ बबलू के बीच खून भिड़ंत हुई थी।इस दौरान बबलू पर धारदार हथियार से हमला कर दी।हमले में गंभीर रुप से घायल युवक को आनन-फानन में नवदपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया था।जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

Related posts

मसौढ़ी में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप, एक आरोपी पकड़ा गया,दूसरा भाग निकला

admin

आई आई टी मेंस क्वालीफाई कर जिले का बढाया मान

admin

हापुड़ चोरी के आरोप में युवक को पकड़कर ले जा रही पुलिस पर पथराव

admin

Leave a Comment