ETV News 24
Other

जन वितरण प्रणाली दुकानदार एवं मुखिया के बीच मारपीट , प्राथमिकी दर्ज-

करगहर/रोहतास

प्रखंड क्षेत्र के बड़हरी बाजार में जन वितरण प्रणाली दुकानदार रामअवतार गुप्ता द्वारा राशन का वितरण किया जा रहा था । वही डिलर के राशन कम देने को लेकर मुखिया ने हस्तक्षेप किया तो दोनों तरफ से मारपीट हो गई । दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बड़हरी में प्रोग्राम पदाधिकारी सज्जाद जहीर को जन वितरण प्रणाली दुकानदार के पास राशन बटवाने के लिए नियुक्त किया गया है । सज्जाद जहीर ने बताया नियमानुसार राशन कार्ड वितरण 8 किलो चावल 2 किलो गेहूं बांटा जा रहा था। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त चावल भी शामिल है । प्रोग्राम पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर मुखिया सूर्यनाथ साह की उपस्थिति में राशन का वितरण किया जा रहा था । इसी बीच दुकानदार के पुत्र प्रफुल्ल गुप्ता मुखिया से उलझ गए । प्रफुल्ल गुप्ता ने कहा की अन्य जगहों पर डीलर राशन कम दे रहे हैं तो यहां पर दस किलो राशन देने का दबाव क्यों बनाया जा रहा है । जविप्र दुकानदार ने मुखिया जी को वहां से चले जाने को कहा तो मुखिया जी ने कहा कि इस महामारी में सभी लोग गरीबों की मदद कर रहे हैं और आप लोग गरीब का अनाज क्यों बचा रहे हैं । इसी बात को लेकर मुखिया एवं जन वितरण प्रणाली दुकानदार के बीच तू- तू मैं- मैं करते हुए मारपीट हो गई । दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करने हेतु बड़हरी ओपी में आवेदन दिया गया है ।

Related posts

मुंगेर से बारात लेकर लौट रही स्कार्पियो गड्ढे में पलटी , 5 घायल

ETV NEWS 24

आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी द्वारा आत्महत्या कर लेने के मामले में पुलिस ने एक बैंक कर्मी को गिरफ्तार किया है

admin

कोरोना महामारी से शहर में लॉक डाउन के बाद कालाबाज़ारी किया लेकिन गंगा मेडिकल मानवता दिखाते हुए निम्न दर सेनिटाइजर और मास्क बेचे

admin

Leave a Comment