ETV News 24
Other

कोरोना महामारी से शहर में लॉक डाउन के बाद कालाबाज़ारी किया लेकिन गंगा मेडिकल मानवता दिखाते हुए निम्न दर सेनिटाइजर और मास्क बेचे

समस्तीपुर बिहार

बिहार के समस्तीपुर में जब से लॉक डाउन हुआ तब से किराना ,फल ,सब्जी और दवाई के दुकान दर भी कालाबाज़ारी कर मानवता और इंसानियत का गला घोंटा इसी बीच समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत गंगा मेडिकल स्टोर के राजा भाई दरिया दिली औरइंसनियत का परिचय दिया और लोगो को निम्न दर पर मास्क और सेनिटाइजर का बिक्री किया और भयानक_माहमारी के दौर मे ज़हा इंसान दुसरे की मजबूरी को ना समझ कर अभी भी पैसे के लिए पागल है वही कुछ लोग अभी भी इंसानियत से बढ कर कुछ नही समझते ऐसे लोग ही देह और समाज के लिए जरूरत के वक्त सच्ची देश भक्ति का परिचय देते है।
जैसा की मालुम है की अभी #corona_virus से बचाव के लिए लोग #मास्क_और_सेनिटाईजर के लिए परेशान हैं मगर कुछ लोगों के द्वारा इसे उच्च कीमत पर बेचा जा रहा है,मगर सरायरंजन के गंगा_मेडीकल_हाल ”
के संचालक Sudhakar Raja जी आज भी न्यूंतम दर पर आमजनो को ये सारी चीज़ उपलब्ध करा रहे हैं……राजा भैया ने अपने निजी फँड से गरीबों के बीच इस महामारी से बचने के लिए मास्क का वितरन भी किया और लोगों से ये अपील की कि वो अपने अपने घर मे ही रहें और सुरक्षित रहे
वाकई इस दौर मे उनका ये योगदान #काबील_ए_तारीफ है।

Related posts

ड्राइविंग लाइसेंस हो गया है एक्सपायर तो न लें टेंशन, 30 जून तक सरकार ने दी मोहलत

admin

#रामायण_की_सुलोचना_पुष्पा_वर्मा

admin

युवकों को वाहन ने रौंदा ,एक की मौत

admin

Leave a Comment