रोहतास/बिहार
चेनारी कुदरा स्टेट हाईवे पर सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद डाला। जिसमें से एक राजीव पासवान के इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई। मृतक मालहिपुर का रहने वाला बताया गया। जिसकी गांव का ही एक युवक अनिल गुप्ता और कुदरा थाना के नसेज निवासी मनु गुप्ता की हालत गंभीर है। जैसे ही मल्हार पहुंचे तो पीछे से आ रही अज्ञात वाहन तीनों को रोदते हुए निकल गया। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व पुलिस टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। फिर स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने तीनों को वाराणसी रेफर कर दि या।
previous post