ETV News 24
Other

युवकों को वाहन ने रौंदा ,एक की मौत

रोहतास/बिहार
चेनारी कुदरा स्टेट हाईवे पर सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद डाला। जिसमें से एक राजीव पासवान के इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई। मृतक मालहिपुर का रहने वाला बताया गया। जिसकी गांव का ही एक युवक अनिल गुप्ता और कुदरा थाना के नसेज निवासी मनु गुप्ता की हालत गंभीर है। जैसे ही मल्हार पहुंचे तो पीछे से आ रही अज्ञात वाहन तीनों को रोदते हुए निकल गया। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व पुलिस टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। फिर स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने तीनों को वाराणसी रेफर कर दि या।

Related posts

मसौढ़ी में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध राज्यव्यापी अभियान के अंतर्गत निर्वाचीत जन प्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण

ETV NEWS 24

टॉप 10 अपराधि संजीव साह उर्फ बंठा को धर्मपुर (भोला टॉकीज प्रांगण मधुलिका सिंह के घर लुटकांड मे 1 लाख के 5 सिक्के के साथ किया गिरफ्तार

ETV News 24

गौनाहा स्टेट बैंक के समीप उच्चको ने अपने को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर दस हज़ार रुपए उड़ाए

ETV NEWS 24

Leave a Comment