ETV News 24
Other

रोहतास जिले के सोन नदी के 47 बालू घाटों की नीलामी कल

रोहतास/बिहार
जिले के सोन नदी के बालू घाटों की बंदोबस्ती गुरुवार को की जाएगी। पिछले एक पखवाड़े से चल रही प्रक्रिया कल संपन्न हो जाएगी ।खनन विभाग द्वारा बालू घाटों को 47 खंडों में विभाजित किया गया है। तकनीकी निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है ।नीलामी प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू हुई थी जो कल पूर्ण होगी। बालू घाटों की बंदोबस्ती 1 जनवरी 2020 से 5 वर्षों तक मान्य होगी। 47 बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया दो भागों में होगी 12 जनवरी को 10:30 बजे से बालू खण्ड 1 से 23 तक की नीलामी शुरू होगी ।जो 1.30 बजे तक चलेगी ।42 से 47 बलुखंद 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी।सूची बुधवार शाम तक अप्लोड होगी।

Related posts

ट्रेको हेल्थ प्रा0 लि0 के सौजन्य से ऑक्सफोर्ड पब्लिक बोर्डिंग स्कूल में एक दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

ETV NEWS 24

लूट की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार

ETV NEWS 24

झारखंड की सबसे कम उम्र की विधायक

admin

Leave a Comment