ETV News 24
Other

थानाध्यक्ष कुड़वार अरविंद कुमार पांडेय ने बांटा मास्क लोगों को हिदायत देते हुए घरों मे रहने के लिए किया जागरूक

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – देश में कोविड19: वायरस से निपटने के लिए शासन,प्रशासन सभी प्रकार की व्यवस्था देने का काम कर रहा हैं । इस व्यवस्था का सबसे मजबूत स्तंभ उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस का किरदार दिख रहा हैं ।लोगों को सुरक्षा देने के साथ ही लांकडाउन में भोजन पानी पहुँचाने तक का जिम्मा इन्ही मित्र पुलिस वालों पर हैं ।प्रतिदिन की तरह आज भी एसओ कुडवार अरविंद पांडेय क्षेत्र में लोगों को मास्क बांटने के साथ ही लाँकडाउन का पालन व सोशल डिस्टेसिंग के साथ रहने के लिए जागरूक करते रहें ।श्री पांडेय व बंधुआकलां चौकी इंचार्ज हसनपुर क्रासिंग स्थित लोगों को मास्क बांटते हुए घरों में ही रहने को कहा कुडवार संवाद के अनुसार थानाध्यक्ष अरविन्द पांडेय हमराहियों के साथ प्रातः से ही देर रात तक क्षेत्र में भ्रमण कर लाँकडाउन का पालन करवाने में लगे रहते हैं ।

Related posts

भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी मसौढी द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री, मास्क और साबुन वितरण‌ किया गया

admin

बंदरों ने गुंग महिला को काटा, करगहर अस्पताल में नहीं मिला एंटी रेबीज का इंजेक्शन

admin

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना अंतर्गत दोन कैनाल नहर मिली लाश, हत्या की आशंका।

ETV NEWS 24

Leave a Comment