ETV News 24
Other

वीडियो कांफ्रेसिंग में सीएम ने दिया टास्क

नौहट्टा/रोहतास

प्रखंड कार्यालय में बुधवार की दोपहर सीएम ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को ले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों व प्रतिनिधियों को टास्क दिये। सीएम ने कहा कि सामाजिक दूरी से कोरोना के प्रभाव से बचा जा सकता है। पंचायतों में जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उन्हें हर हाल में 14 दिनों तक क्वारेंटाइन सेंटर में रखें।

प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में लोगों को आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता। कोरोना से बचाव करने के लिए घर घर जाकर प्रेरित करें। पंचायत में यदि कोई बाहर से आता है तो तत्काल प्रशासनिक सहयोग से उक्त व्यक्ति को क्वारेंटाइन करें। लॉक डाउन का पालन हर हाल में होना चाहिए। पंचायत में जोर शोर से लगकर व प्रचार-प्रसार कर कोरोना वायरस से बचाव में लोगों का ध्यान रखेंगे। मौके पर उपप्रमुख विनय कुमार, बीडीओ बैजू मिश्रा, थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह, चुटिया थानाध्यक्ष श्रीराम चौबे, एमओ पंकज कुमार, बीसीओ संतोष कुमार, रवीन्द्र राणा, सीडीपीओ सीमा मिश्रा, मुखिया नागेंद्र पटेल, रामप्रवेश राम, विजय कुमार, नंदू यादव, दशरथ चेरो, बलराम सिंह, रामपुकार साह, श्रीराम सिंह, मुनिलाल गुप्ता, सनोज राय आदि थे।

Related posts

पटना विश्वविद्यालय में हुए अध्यक्ष और संयुक्त सचिव के जीत के बाद जाप छात्र परिषद ने आरा में विजयी जुलुस निकाला

admin

71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

admin

गया एयरपोर्ट पर रक्तदान शिविर का आयोजन

admin

Leave a Comment