ETV News 24
Other

करगहर के सब्जी दुकानदार हड़ताल पर

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर–कोरोना महामारी को लेकर स्थानीय बाजार में लोगों द्वारा नही बन रही सोसल डिस्टेंस को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने संडक पर लग रही सब्जी बाजार को जगजीवन राम स्टेडियम में सब्जी बाजार लगाने का निर्देश दिया।जिसको लेकर सभी दुकानदारों ने असहमति जताते हुए अपनी दुकान बंद कर हड़ताल पर चले गए।दुकानदारों का कहना है कि जगजीवन राम स्टेडियम में सब्जी की दुकान लगाने में परेशानी है।कि सुबह में सब्जी लेकर जाना और शाम को ले आना मुश्किल है।साथ ही वहाँ खुला मैदान में है जहाँ रात्री में बहुत परेशानी है।इसलिए हम सभी दुकानदार मुख्य बाजार में दुकान लगाएंगे,नही तो दुकानें बंद रहेगी,जिसको लेकर के अधिकारियों के निर्देश का पालन करने के लिए सभी दुकानदारों को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कहा।जिस पर बुधवार को दुकान बंद कर हड़ताल पर रहे।ग्रामीणों जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा।कई ग्रामीण झोला लेकर सुबह बाजार में सब्जी लेने पहुंचे तो सब्जी नही मिला।झोला वापस लौट गए।वहीं बाजार में खुल रही किराना स्टोर के दुकानों पर भी सोसल डिस्टेंस का ख्याल ना दुकानदार ना ग्राहक रख रहें है।

Related posts

कैब/ एमआरसी के खिलाफ 19 दिसंबर बिहार बंद को लेकर माले का कैडर कंवेंशन संपन्न,18 दिसंबर को हास्पिटल चौक से 4 बजे से मशाल जुलूस- सुरेंद्र

admin

जदयू नेता अरुण शर्मा नवीनगर विधानसभा प्रभारी नियुक्त

ETV NEWS 24

बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में महिला समेत दो जख्मी

ETV NEWS 24

Leave a Comment