ETV News 24
Other

71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

टिकारी/बिहार

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गणतंत्र दिवस पूरे धूम धाम से मना। अनुमण्डल कार्यालय में एसडीओ मनोज कुमार ने राष्ट्र ध्वज फहराया और अनुमण्डल वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। डीएसपी कार्यालय में डीएसपी नागेन्द्र सिंह, बार एशोसिएशन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ डॉ श्वेता सिंह, व्यापार मंडल में अध्यक्ष विजय सिंह, प्रखण्ड कार्यालय परिसर में प्रखण्ड प्रमुख सविता देवी, अनुमण्डलीय अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सरोज सिंह, नगर पंचायत कार्यालय में नपं अध्यक्ष पिंकी कुमारी, टिकारी थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामलखन पंडित, निबंधन कार्यालय में प्रभारी निबंधन पदाधिकारी सह डीसीएलआर नलिन कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी में पदेन अध्यक्ष एसडीओ मनोज कुमार, सिमुआरा गढ़ पर एसडीओ मनोज कुमार, प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण सिन्हा सहित सभी सरकारी संस्थानों, बैंक की शाखा एवं अन्य संस्थानों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
वहीं सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी संस्थान प्रमुख द्वारा राष्ट्र ध्वज फहरा सलामी दी गई। स्कूली छात्रों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड कर अनुशासन का परिचय दिखाया। इसके अलावा कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी निकाली गई। स्कूली बच्चों में गणतंत्र दिवस का खूब उमंग दिखा। बच्चों ने तिरंगा के रंग में पोशाक व साज सज्जा पहन गणतंत्र दिवस की बधाई दी। टिकारी राज इंटर विद्यालय में एनसीसी कैडेटों ने प्रभारी प्राचार्य की उपस्थिति में परेड निरीक्षण कराया साथ ही साथ लीजियम व बैंड पार्टी में शामिल छात्र छात्रों ने राष्ट्र ध्वज के सम्मान में धुन पेश किए।
क्षेत्र के टिकारी राज स्कूल, प्रकाश विद्या मंदिर, ठाकुर मुनेश्वर नाथ सिंह उच्च विद्यालय, मगध इंटरनेशनल स्कूल, आरडी पब्लिक स्कूल, ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस स्कूल सहित समस्त शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर धूम रही।

Related posts

वाहन दुर्घटना में ख़ालसा पुर के दो लोगों की मौत, 10 लोग जख्मी

admin

स्वतंत्रता सेनानी का निधन पर शोक

admin

मरीजों के इलाज के समय स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों सहित सफाई कर्मियों को भी पीपीई किट चाहिए:-प्रमोद राम

admin

Leave a Comment