ETV News 24
Other

छात्रों के लिए ने शुरू हुई ऑन-लाइन पढ़ाई

दिनारा/रोहतास

कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के कारण छात्रों की पढाई बाधित नहीं हो, इसके लिए आरके इंटरनेशनल स्कूल द्वारा नई पहल की गई है। हैदराबाद की संस्था फ्लोमोर के सहयोग से पढ़ाई के लिए आरके इंटरनेशनल स्कूल नाम से एप विकसित किया है। जिससे दूसरे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे लॉक डाउन के दौरान ऑन-लाइन पढाई कर सकेंगे। इसे गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। स्कूल निदेशक ई. अनिल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की लंबी अवधि को देखते हुए बच्चों को घर में बैठे शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ऑन-लाइन क्लासेज प्रारंभ किया गया है। कक्षा छह से दस तक के छात्रों को रूटीन के साथ सभी विषयों को पढ़ाया जाएगा। यह क्लास सीनियर छात्रों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि प्ले स्टोर पर एक एप लांच किया गया है, जिसे आरके इंटरनेशनल के छात्र अपने रजिटर्ड मोबाइल से डाउनलोड करेंगे। ऑनलाइन क्लास का लाभ अन्य छात्र भी उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी छात्र क्लास के अनुसार होमवर्क भी करेंगे। अभिभावक से हस्ताक्षर कराएंगे। ऑन-लाइन क्लास से जहां पढ़ाई करेंगे। लॉकडाउन का पालन ठीक से करना होगा। स्कूल जैसा ही सभी विषयों की घंटी के अनुसार पढ़ाई कराई जाएगी। बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए ऑन-लाइन शिक्षक मौजूद रहेंगे।

Related posts

गिद्धौर जन शिकायत निवारण शिविर में उमड़ी आवेदकों की भीड़

ETV NEWS 24

मौसम का बदला मिजाज, अभी आज तक ओलावृष्टि व ठनके की आशंका

admin

फीस में बढ़ोतरी, शिक्षा के निजीकरण व बेरोजगारी के विरोध में किया गया प्रेस वार्ता

ETV NEWS 24

Leave a Comment